Alia Bhatt Skincare Routine: बेहतरीन और खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट अपने अभिनय के साथ ही सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं। फैन्स उनकी दमकती स्किन के भी कायल हैं। सिर्फ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी उनकी सुंदरता की दीवानी हैं। एक यूट्यूब वीडियो में आलिया भट्ट बताती नजर आ रही हैं कि उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा स्किनकेयर रूटीन भी होता है। अपने वीडियो में आलिया ने बताया है कि वो अपनी त्वचा का किस तरह से ध्यान रखती हैं।
सुबह-सवेरे का रूटीन: आलिया के मुताबिक सुबह जब वो अपने वैनिटी में रहती हैं तो अपने साथ ट्रैवलिंग स्किनकेयर किट रखती हैं। आलिया बताती हैं कि सबसे पहले वो अपने चेहरे को डैंपन करने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं और स्किन मसाजर से एक-दो मिनट के लिए मसाज करती हैं।
डार्क सर्कल्स और ड्रायनेस को ऐसे रखती हैं दूर: स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस डार्क सर्कल्स और ड्राय स्किन को दूर रखने के लिए वो आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। इसके बाद वो वॉटरमेलन नायसाइनमाइड लगाती हैं। बता दें कि ये विटामिन बी-3 का एक प्रकार है जो स्किन को स्मूद और मॉइश्चराइज्ड रखता है। साथ ही, ये हाइपरपिगमेंटेशन की परेशानी को भी दूर करता है।
वो बताती हैं कि इसके इस्तेमाल से फाइन लाइंस से छुटकारा मिल सकता है। प्रदूषण से सुरक्षित रखता है और स्किन को हाइड्रेट व रीजेनरेट करता है। आलिया आगे कहती हैं कि आप जो भी चीजें चेहरे पर लगाएं, उन्हें गर्दन और हाथों पर जरूर अप्लाई करें।
ये है तीसरा स्टेप: अपने इस वीडियो में आलिया कहती हैं कि तीसरे स्टेप में वो अपने आंखों के नीचे कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप का इस्तेमाल करती हैं। इससे आंखों के नीचे की सूजन और वॉटर रिटेंशन की परेशानी कम होती है। इसके बाद आलिया तरबूज के जूस से बने मॉइश्चराइजर लगाती हैं। फिर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं।
वीडियो में आलिया सनस्क्रीन का महत्व बताते हुए कहती हैं कि अगर आप सूरज की किरणों के संपर्क में न भी हों तो भी सनस्क्रीन लगाएं। इससे त्वचा सनबर्न से तो सुरक्षित रहता ही है, साथ ही उम्र बढ़ने के निशान भी कम दिखते हैं। हालांकि, स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले त्वचा को साफ करना बेहद जरूरी है।