AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है। इस साल ओवैसी ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। हालांकि 2017 के चुनाव में उनकी पार्टी कोई सीट नहीं जीत पाई थी। AIMIM ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन 37 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी। बिहार में 5 सीटें जीतने के बाद यूपी में उनकी एंट्री चर्चा का विषय बन गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पार्टी इस बार बीएसपी के साथ गठबंधन कर सकती है।
इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में उनसे बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया था। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने सवाल किया था, ‘आपकी राजनीति देखने के बाद लगता है कि आप चाहते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी चुनाव हार जाएं और बस मैं जीत जाऊं?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘इसमें बुरी बात क्या है? अगर 60 साल बाद ऐसा होता है तो इसमें क्या गलत है। आखिर, कब तक कांग्रेस और बीजेपी का मैच फिक्सिंग चलेगा? ये जरूर बदलना चाहिए।’
ओवैसी ने साधा बीजेपी पर निशाना: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘मैं तो सिर्फ इतना बता रहा हूं कि और भी कई लोग हैं जो इन पार्टियों की सच्चाई सामने लेकर आएंगे। मुझे वोट मिलने या नहीं मिलने की कोई परवाह ही नहीं है। लोकतंत्र में तो जनता का ही फैसला सबसे ऊपर होता है। मुझे बीजेपी की हार से कभी कोई खुशी नहीं होती है। बीजेपी आते ही इतिहास बदलने का प्रयास करती है। मोहन भागवत कहते हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। ये सब चीजें थोड़ा अलग-अलग नज़र आती हैं। हमारा कहना है कि आप अपनी ज़ुबान पर अटल रहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।’
हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था, ‘मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन से बीजेपी को हराया नहीं जा सकता। बीजेपी को हराने के लिए A से Z कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा। अगर अखिलेश सोचेंगे कि 19 प्रतिशत मुसलमान उनको वोट देता रहेगा और वे इन्हीं वोटों पर राजनीति करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता। अब मेरी पार्टी यूपी में आ गई है तो मुस्लिमों को यूपी में वोट देने से कोई नहीं रोक सकता है। AIMIM को अब यूपी में कोई नहीं रोक सकता।’