UP 77 Web Series: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर से जुड़ी वेब सीरीज ‘यूपी 77’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कथित तौर पर गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ को रिलीज किए जाने से रोकने की याचिका पर केंद्र सरकार और वेब सीरीज निर्माताओं से जवाब मांगा। यह याचिका मुठभेड़ में मारे गए दुबे की पत्नी ने दायर की है।
वेब सीरीज 25 दिसंबर को ओटीटी मंच ‘वेव्स’ पर रिलीज होने वाली है। जस्टिस सचिन दत्ता ने याचिका पर नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई बुधवार के लिए निर्धारित की।
एडवोकेट अजरा रहमान के माध्यम से दायर अपनी याचिका में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने तर्क दिया है कि वेब सीरीज में “अनाधिकृत जीवनी संबंधी चित्रण, सनसनीखेज व्यक्तिगत घटनाएं और निजी घटनाएं शामिल हैं, जो निजता, गरिमा और प्रतिष्ठा का गंभीर उल्लंघन करती हैं”। उन्होंने कहा कि यह शो उनके परिवार के निजी जीवन में दखल देता है और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उनके अधिकारों का उल्लंघन करता है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव बलात्कार मामले में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, हाई कोर्ट ने लगाईं कई शर्तें
याचिका में कहा गया है, “याचिकाकर्ता को आशंका है कि फिल्म उसकी गरिमा को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचाएगी। उसे और उसके बेटों को सार्वजनिक उपहास का पात्र बनाएगी और अतीत के आघात को फिर से उजागर करेगी तथा उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।
बता दें, गैंगस्टर विकास दुबे 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। राज्य पुलिस के अनुसार, कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आत्मसमर्पण कर दिया था और उसे उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था, तभी उसे ले जा रहा वाहन पलट गया और दुबे ने कथित तौर पर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
यह भी पढ़ें- अखलाक लिंचिंग केस में योगी सरकार को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ केस वापसी की अर्जी खारिज की
