Judge Residence: सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के एक न्यायाधीश के मुंबई स्थित आवास से 4.82 लाख रुपये मूल्य का सामान चुराने के आरोप में दो घरेलू सहायकों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
न्यायाधीश की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह चोरी भूलाभाई देसाई रोड स्थित बेल्वेडियर अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में इस साल 21 फरवरी से छह अक्टूबर के बीच हुई।
यह भी पढ़ें- ‘सिर्फ शारीरिक संबंध कहने से नहीं साबित होगा बलात्कार’, दिल्ली हाई कोर्ट बोला- साक्ष्य जरूरी
शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता और उनके पति जब शहर से बाहर थे तब मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले आरोपियों ने 35 ग्राम सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस दौरान दोनों फ्लैट के ‘सर्वेंट रूम’ (घरेलू सहायकों के लिए बने कमरे) में रहते थे।
शिकायकर्ता ने गामदेवी पुलिस को बताया कि उनमें से एक ने शिकायतकर्ता को बताए बिना अगस्त में नौकरी छोड़ दी थी और दूसरे ने भी उसके तुरंत बाद काम करना बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
(भाषा इनपुट के साथ)