देश के पूर्व सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर की कोर्ट परिसर में पिटाई हो गई। यह घटनाक्रम दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में घटित हुआ, यहां वकील ने किशोर को चप्पल से पीट दिया। हालांकि, पिटाई के दौरान राकेश किशोर कहते रहे कि मुझे क्यों पीट रहे हो, सनातन धर्म की जय हो…

वकील राकेश किशोर ने हाल ही में पूर्व सीजेआई पर जूता फेंका। सीजेआई उस वक्त सुनवाई कर रहे थे। आरोपी वकील द्वारा तत्कालीन सीजेआई गवई पर जूता फेंकने के बाद काफी हंगामा हुआ है। हालांकि, इस घटना के बाद पूर्व सीजेआई गवई ने किशोर को माफ कर दिया था। लेकिन मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों ने राकेश किशोर की पिटाई कर दी।

यह घटना तब हुई जब राकेश किशोर कड़कड़डूमा कोर्ट में मौजूद थे। उसी वक्त कुछ वकीलों ने उन पर हमला कर दिया। राकेश पर धक्का-मुक्की और चप्पलों से हमला किया गया। बड़ी मुश्किलों से कोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव करके उन्हें बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, वोटर लिस्ट और नागरिकता से जुड़ा है मामला

राकेश किशोर को बार काउंसिल ने किया था निलंबित

पूर्व सीजेआई पर जूता फेंकने के बाद बार काउंसिल ने राकेश किशोर को निलंबित कर दिया था। तमाम आलोचनाओं के बाद राकेश किशोर ने कहा था कि उन्हें अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। किशोर ने कहा था कि भगवान ने सपने में आकर उन्हें ये काम करने कहा था। राकेश किशोर एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जो दिल्ली बार काउंसिल में 2009 से पंजीकृत हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निलंबन के बाद वह आगे की कार्रवाई तक कोई भी केस नहीं लड़ सकते हैं।

गवई पर जूता फेंकने का मामला

6 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में सुनवाई के दौरान, राकेश किशोर ने तत्कालीन सीजेआई बी.आर. गवई पर जूता फेंका था। हालांकि, वो जूता बीच में ही गिर गया था। यह घटना सुबह करीब 11:35 बजे हुई, जब सुप्रीम कोर्ट में खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़े मामले पर सुनवाई चल रही थी।

यह भी पढ़ें- ‘आप बुलडोजर से सब कुछ खत्म नहीं कर सकते’, हाई कोर्ट ने केंद्र से कहा- अजमेर शरीफ दरगाह में तोड़फोड़ से पहले…