उन्नाव रेप पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की बेल पर रोक लगने पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति की पहचान उजागर की जा रही है, जिससे उन्हें जान का खतरा है। पीड़िता ने बृजभूषण शरण सिंह पर भी बड़ा आरोप लगाया कि वे उसे और उसके पति को मरवाना चाहते हैं। पीड़िता ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।