बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कलह उजागर हुई है। एकजुटता के दावों के बावजूद, आरजेडी और कांग्रेस के बीच तालमेल की कमी से कई सीटों पर उम्मीदवार आमने-सामने हैं। एनडीए ने एकजुटता दिखाते हुए टिकट बंटवारे को सफलतापूर्वक निपटाया, जिससे महागठबंधन कमजोर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस और आरजेडी के बीच बातचीत बंद होने के बाद, शीर्ष नेताओं ने हस्तक्षेप किया, लेकिन विवाद जारी है।