शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे कमजोर
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रूख के बीच माह के अंत में आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे कमजोर होकर 61.40 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। फारेक्स बाजार में इससे पिछले […]
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रूख के बीच माह के अंत में आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे कमजोर होकर 61.40 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।
फारेक्स बाजार में इससे पिछले सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे सुधरकर 61.15 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 25 पैसे कमजोर होकर 61.40 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।
फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रूख के बीच आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण रुपए की विनिमय दर प्रभावित हुई।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 82.11 अंक अथवा 0.31 फीसद बढ़कर 26,544.21 अंक पर आ गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App