उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में बाढ़ के कारण चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। शिअद का आरोप है कि यह बाढ़ पंजाब सरकार की लापरवाही का नतीजा है। पंजाब सरकार ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही, ‘जिसदा खेत, उसकी रेत’ योजना के तहत किसानों को रेत निकालने और बेचने की अनुमति दी जाएगी।