आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सीन विलियम्स की कप्तानी में जिम्बाब्वे की टीम का प्रदर्शन अपने चरम पर है। इस इवेंट के 17वें मैच में भी जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रन बनाए। वनडे क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका रहा जब इस टीम ने 400 रन का आंकड़ा छूआ। इससे पहले इस टीम ने वनडे क्रिकेट में कभी भी 400 रन नहीं बनाए थे। टीम को इस स्कोर तक ले जाने में कप्तान सीन विलियम्स का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेल डाली।

जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे में बनाए 408 रन

यूएसके के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और शुरुआत से ही इस टीम के बल्लेबाज यूएसके के खिलाफ पूरी तरह से हावी दिखाई दिए। तदिवानाशे मारुमनी और इनोसेंट कैया ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पहला विकेट 56 रन पर गिर गया जब कैया 32 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सीन विलियम्स और मारुमनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 160 रन की शतकीय साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद मारुमनी 78 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

तीसरे विकेट के लिए सिकंदर रजा और सीन ने 88 रन की साझेदारी की, लेकिन काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे रजा 27 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे दूसरी तरफ से कप्तान सीन क्रीज पर टिके हुए थे और इस दौरान इस टीम के तीन विकेट और गिरे, लेकिन सीन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 101 गेंदों पर 174 रन ठोक डाले और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने वनडे में 6 बार बनाए हैं 400 प्लस स्कोर

जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 6 बार ऐसा कर चुकी है। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। प्रोटियाज ने भी वनडे क्रिकेट में 6 बार 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम है जिसने वनडे में ऐसा कमाल 5 बार किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम ने ऐसा कमाल दो बार किया है। जिम्बाब्वे की टीम अब न्यूजीलैंड की बराबरी पर आ गई है क्योंकि कीवी टीम ने भी वनडे में सिर्फ एक ही बार 400 या फिर उससे ज्यादा रन बनाया है।

वनडे में सर्वाधिक बार 400+ स्कोर बनाने वाली टीम

6 – भारत
6 – दक्षिण अफ़्रीका
5 – इंग्लैंड
2 – ऑस्ट्रेलिया
2 – श्रीलंका
1 – न्यूजीलैंड
1 – जिम्बाब्वे