Zakir Hasan century on Debut: भारत – बांग्लादेश (Ind vs BAN) के बीच पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे जाकिर हसन (Zakir Hasan) ने दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उनके इस शतक के बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। हालांकि, शतक जड़ने के तुरंत बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। 224 रन की पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।

जाकिर हसन (Zakir Hasan) बांग्लादेश के लिए अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अमिनुल इस्लाम बुलबुल (Aminul Islam Bulbul) ने साल 2000 में भारत खिलाफ ढाका में शतक जड़ा था। पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Ashraful) ने साल 2001 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में शतक जड़ा था। वहीं अबुल हसन राजू (Abul Hasan Raju) ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खुलना में शतक जड़ा था। जाकिर हसन (Zakir Hasan) डेब्यू टेस्ट पर शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले ओपनर हैं।

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के 404 रन के जवाब में 150 पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया (Team India) ने फॉलोऑन नहीं दिया या और दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubhman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) के शतक की मदद से 258/2 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश (Bangladesh) को 513 रन का टारगेट दिया।

बांग्लादेश (Bangladesh) ने इस पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। जाकिर हसन (Zakir Hasan) और नजमुल हसन शंतो (Najmul Hossain Shanto) ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। नजमुल हसन शंतो (Najmul Hossain Shanto) 67 रन पर आउट करके उमेश यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा।