Zaka ashraf resign PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों लगातार बुरे दौरे से गुजर रहा है। एक तरफ तो पाकिस्तान टीम मैदान पर बुरी तरह से हार रही है तो वहीं दूसरी तरफ पीसीबी में धड़ाधड़ इस्तीफे हो रहे हैं। हाल ही में मिकी आर्थर समेत सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों ने अपना इस्तीफा दिया था और अब जका अशरफ ने अचानक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। जका अशरफ ने सिर्फ 6 महीने के अंदर ही चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।
एक मीटिंग के बाद ऐलान किया इस्तीफे का
बता दें कि जका अशरफ 6 महीने पहले जून में नजम सेठी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ये पद संभाला था। जका अशरफ ने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैनेजमेंट कमिटी की मीटिंग के बाद अचानक अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “बैठक के अंत में, जका अशरफ ने घोषणा की है कि उन्होंने एमसी के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा माननीय संरक्षक कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर को सौंपने का फैसला किया है।”
मोहम्मद रिजवान के शॉर्ट रन पर शिखर धवन ने लिए मजे, बौखला उठे पाकिस्तानी फैंस
दो साल पहले भी PCB का नेतृत्व कर चुके थे जका
2011 से लेकर 2013 तक पीसीबी का नेतृत्व कर चुके जका अशरफ को पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद नजम सेठी की जगह बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। पिछले साल नवंबर में उन्हें पीसीबी की प्रबंधन समिति का प्रमुख बनाए रखने के लिए तीन महीने का विस्तार दिया गया था।
इस्तीफे की क्या है वजह?
जका अशरफ के अचानक पद को छोड़ने की कई वजह बताई जा रही हैं जिनमें से एक उनकी शैक्षणिक योग्यता भी है। जका अशरफ जाहिर तौर पर ग्रैजुएट नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि उनका कार्यकाल फरवरी में समाप्त होने वाला था और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।