भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की थी। इससे पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया। सागरिका ने हाल ही में अपने डेटिंग के समय का मजेदार किस्सा बताया। एक्ट्रेस के मुताबिक जब उन्होंने अपने पिता को इस रिश्ते के बारे में बताया तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।

जहीर खान का हुआ बेकग्राउंड चेक

सागरिका ने मेल फेमिनिस्ट पर बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को रिश्ते के बारे में बताया को उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ को मैसेज किया था। अंशुमन जहीर के भी कोच रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैंने अपने पिता को बताया तो उन्होंने जहीर के कोच अंशुमन गायकवाड़ को मैसेज किया। वह हमारे रिश्तेदार भी।’

जहीर खान को मिला कोच का मैसेज

सागिरका ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘मेरे पिता के मैसेज के बाद गायकवाड़ ने जहीर खान को मैसेज किया और लिखा कि मैंने सुना तुम मेरी भतीजी से काफी करीबी हो। जहीर ने वह मैसेज मुझे दिखाया और कहा कि वह जवाब नहीं देगा। मैंने भी कहा कि मत दो, मैं नहीं जानती कि यह सब क्या है। मेरे पिता ने जहीर का पूरा बैकग्राउंड चेक किया। उन्हें हर किसी ने यही बताया कि जहीर सबसे अच्छे क्रिकेटर्स में शामिल हैं।’

सागरिका ने दूसरे धर्म में शादी करने पर भी बात की

सागरिका ने यहां अपनी अंतर धार्मिक शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच धर्म कभी कोई परेशानी नहीं था। सागरिका ने कहा, “वास्तव में धर्म हमारे लिए कोई परेशानी नहीं था। यह हमारे आस-पास के अन्य लोगों के बारे में बातचीत करने के बारे में अधिक था। मेरे माता-पिता बहुत प्रगतिशील हैं।बेशक, चीजों पर चर्चा की गई, लेकिन मेरे लिए, प्राथमिकता मेरे जीवन को साझा करने के लिए सही इंसान को ढूंढना था।” सागरिका ने यह भी कहा कि अगर उन्हें जहीर उन्हें जल्दी मिले होते तो वह कम उम्र में ही शादी कर लेतीं। उन्हें जल्दी शादी करने में कोई परेशानी नहीं थी वह बस सही शख्स के साथ शादी करना चाहती थी।