विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर एक अलग असंमजस की स्थिति चल रही है। हालांकि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए राहुल द्रविड़ को ही हेड कोच बनाकर भेजा है, लेकिन जय शाह ने हाल ही में ये कहा कि इस दौरे के बाद द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर चर्चा की जाएगी। इन सबके बीच पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने द्रविड़ को कोच बनाए रखने के पक्ष में बात की है।

क्या कहा है जहीर खान ने ?

जहीर खान ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा है, “इस बारे में बात करने में मेरी एक सामान्य राय है। इतना सारा क्रिकेट होने के साथ आपको निरंतरता बनाए रखनी चाहिए जो बहुत महत्वपूर्ण है। जब इतने सारे गतिशील हिस्से होते हैं तो आपको उस स्थिरता की आवश्यकता होती है, जिसमें कुछ स्थिर होता है। इसलिए जो भी कोच बनता है उसे कुछ समय तक निरंतरता रखनी चाहिए, क्योंकि आप कोच रहते हुए बोर्ड, एनसीए और टीम के कप्तान के साथ एक अलग सेटअप तैयार करते हैं।”

‘जब कप्तान के साथ निरंतरता तो कोच के साथ क्यों नहीं’

जहीर खान ने आगे कहा कि अभी की स्थिति उसी रास्ते पर जा रही है, भले ही ये आपको पसंद हो या ना हो। जहीर ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने इतने सारे मैचों की योजना तैयार की है, इसलिए उनको प्राथमिकता दी जानी चाहिए और यही कारण है कि आपको बड़े मैचों में ऐसे सर्वश्रेष्ठ चेहरे ही खिलाड़ियों की चाहिए होते हैं। जहीर खान ने कहा, “आमतौर पर भारतीय क्रिकेट में हमने देखा है कि सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान के साथ निरंतरता बनी रहती है, जब कप्तान के मामले में ऐसा है तो कोच के साथ भी किया जा सकता है।”

वर्ल्ड कप तक कोच रहेंगे द्रविड़?

बता दें कि राहुल द्रविड़ भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के हेड कोच हैं। बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है, लेकिन अभी ये नहीं बताया है कि उनका यह कार्यकाल कब तक रहेगा। बड़ा सवाल यही है कि क्या द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक कप्तान बने रहेंगे? टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 विश्व कप जून 2024 में होगा।