भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की एक बार फिर आईपीएल में एंट्री हो गई है। जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नजर आएंगे। जहीर खान ने सालों से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इससे जमकर पैसा भी कमाया है।

जहीर खान की नेटवर्थ

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान की नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर यानी 209 करोड़ रुपए हैं। इस नेटवर्थ में उनके क्रिकेट करियर, कोचिंग करियर, इवेंस्टमेंट्स और एंडोर्समेंट्स की कमाई शामिल हैं। जहीर लग्जरी घर के साथ-साथ कई महंगी गाड़ियों के भी मालिक हैं।

जहीर खान की कमाई के जरिए

जहीर खान की सालाना इनकम छह करोड़ रुपए हैं। वह क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन कमेंट्री में नजर आते हैं। कमेंट्री से भी उनकी करोड़ों में कमाई है। वह दो साल पहले तक मुंबई में ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवेलपमेंट थे। इसके लिए भी उन्हें पैसे दिए जीते थे। वहीं मेंटर बनने पर भी उन्हें बतौर सैलरी काफी पैसा मिलने वाला है।

कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं जहीर खान

जहीर खान कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं। वह क्लोदिंग ब्रांड (कपड़ो का ब्रांड) शेर खान के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ-साथ उसके सह-मालिक भी हैं। साथ ही फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म बल्लेबाजी के भी एंबेसडर हैं।

जहीर खान के बिजनेस

जहीर खान के अपने भी कई बिजनेस हैं। उन्होंने ‘जहीर खान डाइन फाइन’ नाम का रेस्त्रां खोला। वहीं पुणे में उन्होंने ‘TOSS’ नाम से स्पोर्ट्स लाउंज भी खोला है। वह प्रो स्पोर्ट फिटनेस और सर्विसेज के को-फाउंडर हैं। वहीं वह फिटेनस ऐप StepSetGo के भी सह-मालिक हैं।

जहीर खान की गाड़ियों का कलेक्शन

जहीर खान ने साल 2021 में मुंबई के सेनापति बापत मार्ग पर लग्जरी ड्यूपलेक्स घर लिया था। इस घर की कीमत 11.5 करोड़ रुपए है। जहीर खान के नाम कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। जहीर खान के गैराज में BMW 5 Series, Nissan X-Trail, Mercedes Benz S class, Honda Accord, Toyota Fortuner, Audi A8 और Mercedes Benz E class गाड़ियां हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है।