भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार अभियान जारी है। उसने 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। सीरीज का तीसरा टी20 हैमिल्टन के सेडान पार्क में 29 जनवरी 2020 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से खेला जाना है। टीम इंडिया ने सोमवार को हैमिल्टन की धरती पर कदम रखा। पहले दोनों टी20 ऑकलैंड में खेले गए थे। ऑकलैंड से हैमिल्टन की दूरी करीब 125 किलोमीटर है। शायद यही वजह रही कि टीम इंडिया ने ऑकलैंड से हैमिल्टन की दूरी बस से तय की।
चूंकि न्यूजीलैंड दौरे पर युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, इसलिए ऑकलैंड से हैमिल्टन जाने के दौरान उन्होंने अपनी एंकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बस के अंदर ‘चहल टीवी’ को ‘लाइव’ कर दिया। उन्होंने सबसे पहले जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया। चहल ने बुमराह से पूछा कि आप क्या कर रहे हैं?, कैसा लग रहा है? इस पर बुमराह ने कहा, ‘बस कुछ नहीं, जर्नी इंज्वाय कर रहे हैं। पहली बार न्यूजीलैंड आया हूं। देख रहा हूं कि कैसा कंट्री है। अभी तक अच्छा रहा है।’
#TeamIndia have arrived in Hamilton #NZvIND pic.twitter.com/v6BCx0aDiC
— BCCI (@BCCI) January 27, 2020
इसके बाद चहल अपना माइक लेकर ऋषभ पंत के पास पहुंचे। उन्होंने पूछा कैसा चल रहा है। पंत ने कहा, ‘ट्रेनिंग वगैरह काफी अच्छी चल रही है, अभी तक। दोनों मैच जीत गए हैं, तो काफी पॉजिटिव फील कर रहे हैं।’ फिर चहल मोहम्मद शमी की ओर मुडे़। उन्होंने शमी से पूछा, ‘सर आप पहली बार कब आए थे।’ शमी ने जवाब दिया, ‘2012 में।’ इस पर चहल ने कहा, ‘मतलब जब हम सोचते थे कि हम कंट्री के लिए खेलेंगे तब वे डेब्यू कर चुके थे।’
शमी से सवाल जवाब करने के बाद चहल केएल राहुल के पास पहुंचे। उन्होंने पूछा, ‘आपको यहां क्या पसंद है? मतलब खाने में, घूमने के लिए।’ इस पर राहुल ने जवाब दिया, ‘न्यूजीलैंड बहुत ही सुंदर देश है। यहां पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग नहीं हैं। यहां नेचुरल ग्रीनरी है। वही इंज्वाय कर रहा हूं, अभी।’ इसके बाद चहल ने कुलचा जोड़ी बनाई। यानी वे कुलदीप यादव के पास पहुंचे। उन्होंने वही सवाल कुलदीप से भी किया। कुलदीप ने कहा, ‘मुझे ऐसे देश जाना पसंद है, जहां पर आप बाहर निकलकर एक्सप्लोर कर सकें। जहां पर आप अपनी फिटनेस को इम्प्रूव कर सकें। ट्रैकिंग करने का मुझे हमेशा से बहुत शौक रहा है।’
MUST WATCH: We get you Chahal TV from the Bus!
This one is en route from Auckland to Hamilton – by @RajalArora @yuzi_chahal #TeamIndiaFull Video here https://t.co/4jIRkRitRh pic.twitter.com/ZJxMtRGsQu
— BCCI (@BCCI) January 27, 2020
अब बारी थी चहल टीवी के क्लाइमेक्स की। चहल एक ऐसी सीट पर जाकर बैठे, जिसके बगल वाली सीट खाली थी। चहल ने बताय, ‘एक बंदें हैं हमारे जो कभी चहल टीवी पर नहीं आए। वे बहुत ज्यादा आना चाहते थे, लेकिन हमने कहा नहीं भईया अभी नहीं।’ फिर चहल ने खाली सीट की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह वह जगह है जिस पर लीजेंड बैठते थे। मेरे दाईं ओर। अब भी यहां कोई नहीं बैठता है… और हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।’