भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले क्रिकेटर हैं। वे ट्विटर, टिकटॉक और इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए लगातार फैंस से जुड़ रहे हैं। हाल ही में चहल ने फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ के लाइव चैट पर मैसेज कर दिया। उनका यह मैसेज वायरल हो रहा है। दरअसल, कटरीना इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैंस को फिटनेस टिप्स दे रही थीं। उस दौरान कई लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। चहल भी उनमें शामिल हो गए।

कटरीना कैफ के प्रति चहल का लगाव बहुत पुराना है। वे उनकी फेवरेट हिरोइन हैं। चहल ने कमेंट करते हुए लिखा- हाय, कटरीना मैम। जैसे ही उन्होंने ये कमेंट किया, लोगों ने स्क्रीनशॉट लेने शुरू कर दिए। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चहल कटरीना को काफी पसंद करते हैं। वे खुलासा कर चुके हैं कि उनका कटरीना पर सेलेब्रिटी क्रश हैं। चहल ने 2017 में बताया था, ‘‘कटरीना मेरी क्रश हैं। उनकी स्माइल काफी अपील करती है।’’

चहल ने कुछ ही दिनों पहले कहा था, ‘‘मैं कटरीना को पहली बार विराट भैया (विराट कोहली) के रिसेप्शन पर देखा था। वो अपनी सिस्टर के साथ आई थीं। मैं उन्हें देखते ही रह गया। मेरे साथ उस समय कुलदीप यादव था। उसने मुझसे कहा कि जा और बात कर। मैं इतना नर्वस हो गया कि मैंने कहा कि नो चांस। मैंने उन्हें देख लिया यही काफी है।’’यह पहली बार नहीं है जब चहल किसी के लाइव इंस्टाग्राम चैट या इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया है। इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के एक वीडियो में कमेंट कर चुके हैं। वह भी काफी वायरल हुआ था।

दरअसल, कोहली लॉकडाउन में बोर हो रहे थे तो अनुष्का स्टेडियम वाला अनुभव देने के लिए उनकी फैन बन गईं। उन्होंने भारतीय कप्तान से कहा था- कोहली, ऐ कोहली, कोहली, चौका मार ना, चौका, क्या कर रहा है, ऐ कोहली चौका मार। युजवेंद्र चहल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘‘अगली बार भाभी प्लीज उनसे कहना कि चहल को ओपनिंग करा ना चहल को। मुझे उम्मीद है कि वे आपकी सुन लेंगे।’’भारतीय कप्तान ने हाल ही में कहा,‘‘युजवेंद्र चहल इस लॉकडाउन में मेरे लिए सबसे बड़े जोकर रहे हैं।’’