टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत मंगलवार को 25 साल के हो गए हैं। इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है। युवी ने शुभकामनाएं देते हुए पंत का करियर उनकी जुल्फों की लंबा और घना होना चाहिए। वहीं पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज की मजेदार फोटो शेयर करके बर्थडे विश किया।
युवराज सिंह ने अपने साथ पंत की फोटो शेयर की और लिखा,” तुम्हारा करियर तुम्हारी जुल्फों की तरह लंबा और घना हो। मुझे उम्मीद है कि यह दिन और साल तुम्हारे लिए बेहतरीन साबित हो। ऑल द बेस्ट फॉर द वर्ल्ड कप। हैप्पी बर्थ डे!” वहीं जाफर ने मीम शेयर किया। इसमें ऋषभ पंत को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जन्मदिन की बधाई देते हैं। इसके बाद पूछते हैं कि क्या गिफ्ट चाहिए। पंत जवाब देते हैं कि उन्हें बैटिंग चाहिए। सोशल मीडिया पर जाफर का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान काफी कुछ बोलते रहते हैं और उसे लोग भी पसंद करते हैं। स्टार लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि है कि उनकी स्टंप माइक पर कमेंट्री से दिग्गज कमेंटेटर्स को भी कंप्लेक्स होने लगता है। बता दे कि पंत टी20 में प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह इस समय अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका चयन हुआ है, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा शायद ही होंगे।
इसका कारण दिनेश कार्तिक का बतौर फिनिशर शानदार प्रदर्शन करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पंत को सिर्फ एक मैच खेलने को मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह अबतक दोनों मैच खेले हैं, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। तीसरे मैच में उन्हें बैटिंग का मौका मिल सकता है। केएल राहुल और विराट कोहली के अनुस्थिति में ओपनिंग कर सकते हैं।