भारत के दिग्गज क्रिकेट युवराज सिंह ने कनाडा में टी10 लीग शुरू करने की तैयारी कर ली है। कनाडा सुपर 60 नाम से शुरू होने वाली इस लीग के लिए 43 साल के युवराज ने स्टार 333 स्पोर्ट्स इंक नाम के एक फर्म के साथ हाथ मिलाया है। जुलाई में इसके पहले संस्करण को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। मेंस और वुमेंस दोनों का टूर्नामेंट होगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी। इनमें से प्रत्येक में स्थानीय खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय सितारे और एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों का एक निश्चित कोटा होगा। पहला सीजन टोरंटो में होगा। इसे कनाडा के अन्य शहरों में भी आयोजित कराने की योजना है।
युवराज सिंह ने कहा, “मैं कनाडा सुपर 60 लीग को अपना नेतृत्व और विजन देने में प्रसन्न हूं। इस टूर्नामेंट में इस क्षेत्र में क्रिकेट के भविष्य के लिए एक कदम साबित होने की क्षमता है। स्थानीय प्रतिभा और अंतरराष्ट्रीय सितारों का संयोजन इस खास बनाएगा। मैं इस सफर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और उत्तरी अमेरिका में क्रिकेट पर इस लीग के प्रभाव को देखने के लिए उत्सुक हूं।” लीग ने बयान में कहा, “लीग का एक मुख्य आकर्षण समावेशिता पर इसका जोर है। इसमें पुरुष और महिला दोनों लीग शामिल हैं। कनाडा सुपर60 लीग उत्तरी अमेरिका की पहली लीग होगी, जिसमें पहले सत्र से ही मेंस और वुमेंस दोनों टूर्नामेंट होंगे।”
क्रिकेट कनाडा ने क्या कहा?
क्रिकेट कनाडा के अध्यक्ष अमजद बाजवा ने एक बयान में कहा,”क्रिकेट कनाडा गर्व से कनाडा सुपर 60 लीग का स्वागत करता है। यह हमारे देश में खेल के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। युवराज सिंह जैसे दिग्गज का नेतृत्व करना सम्मान की बात है और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए प्रेरणा है। उनका कद और खेल को लेकर ज्ञान कनाडाई क्रिकेट को ऊपर उठाएगा और हमें नई ऊंचाइयों को छूने में मदद करेगा। हमारा मानना है कि यह लीग कनाडा में पुरुष और महिला दोनों तरह की प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका निभाएगी।”
कनाडा में युवराज सिंह खेल चुके हैं लीग क्रिकेट
युवराज सिंह ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने में अहम भूमिका निभाई है। रिटायर होने के बाद वह कनाडा में लीग क्रिकेट खेल चुके हैं। 2019 में ग्लोबल टी20 लीग में वह टोरंटो नेशनल्स का हिस्सा रहे। वह टीम के कप्तान थे। 6 पारियों में 153 रन बनाए।
