युवराज सिंह ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके बल्ले ने आग उगलना अभी बंद नहीं किया है। यही वजह है कि कनाडा में चल रही ग्लोबल टी20 लीग में उनका धमाल जारी है। टूर्नामेंट में शनिवार रात ओंटोरियो के सीएए सेंटर पर टोरंटो नेशनल्स और ब्राम्पटन वोल्व्स के बीच मैच हुआ। इस मैच में युवराज ने 22 गेंद पर 51 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए। युवराज सिंह इस टूर्नमेंट में अब तक 4 मैचों में 145 रन बना चुके हैं।
हालांकि, युवराज की आतिशी पारी भी इस लीग में ब्राम्पटन वोल्व्स का अजेय अभियान नहीं रोक पाई। युवराज की अगुआई में खेल रही टोरंटो नेशनल्स को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। ब्राम्पटन वोल्व्स लीग की अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। उसके 4 मैच में 8 अंक हैं। उसने अपने सभी मैच जीते हैं। टोरंटो नेशनल्स ने भी 4 मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ एक जीत नसीब हुई है। तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ब्राम्पटन वोल्व्स की कमान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन मुनरो के हाथों में है।
इस मैच में टोरंटो नेशनल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ब्राम्पटन वोल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए। जॉर्ज मनसे उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे। मनसे ने 36 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा बाबर हयात 18 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहिद अफरीदी 8 गेंद पर 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स की टीम ने 75 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद युवराज सिंह ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंद पर 75 रन जोड़े। क्लासेन 26 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए। टोरंटो नेशनल्स के स्कोर में 19 रन ही और जुड़े थे कि युवराज भी 51 रन बनाकर आउट हो गए। युवराज के आउट होने के बाद रविंदरपाल सिंह और मिशेल मैकक्लेनघन ने टीम को जिताने की काफी कोशिश की, लेकिन दूसरी ओर से सहयोग नहीं मिलने पर नाकाम रहे। टोरंटो नेशनल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन ही बना पाई।
What an entertainer!@YUVSTRONG12 hammered the bowling attack in his innings of 51(22).
The Southpaw hit five big sixes.#GT2019 #BWvsTN @TorontoNational @BramptonWolves pic.twitter.com/Ts5C9FQfk0
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 4, 2019

