क्रिकेटर युवराज सिंह भले ही इस वक्त टीम इंडिया का हिस्साा न हों, लेकिन वह वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट में लंबा वक्त बिताया है। वह कई कप्तानों की अगुआई में खेल चुके हैं। फिलहाल टीम इंडिया की अगुआई विराट कोहली कर रहे हैं। युवराज सिंह से पूछा गया कि उन्हें अपने से कम उम्र के एक खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना कैसा लगता है? इस सवाल के जवाब के दौरान ही युवराज ने कहा कि विराट कोहली और एमएस धोनी बतौर कप्तान बिलकुल अलग हैं। धोनी बेहद शांत रहते हैं, जबकि कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं। अपनी बात पूरी करते करते युवराज यहां तक कह गए कि धोनी को बतौर कप्तान एक सेट टीम मिली थी, वहीं कोहली की कप्तान में टीम इंडिया एक बड़े बदलाव से गुजरी है।
स्पोर्ट्स स्टार लाइव से बातचीत में युवराज ने कहा, ‘जाहिर सी बात है, वह (कोहली) एमएस धोनी से बेहद अलग हैं। धोनी बेहद शांत रहते हैं। विराट जरा सा आक्रामक हैं। नतीजे बताते हैं कि विराट कोहली बतौर कप्तान बेहद अच्छा कर रहे हैं। यह एक बिलकुल अलग पीढ़ी है। जहां तक धोनी का सवाल है, उनके पास बिलकुल अनुभवी खिलाड़ी थे, जो मैच विनर थे। जब वह कप्तानी करने आए, उस वक्त टीम बिलकुल सेट थी। वहीं, विराट की अगुआई में टीम में काफी परिर्वतन हुआ है।’
विराट की तारीफ करते हुए युवराज ने कहा, ‘वह खुद बेहद फिट हैं, इसलिए वह फिटनेस पर जोर देते हैं। पिछली पीढ़ी के मुकाबले खिलाड़ी जब ज्यादा फिट हैं। ऐसा जरूरी भी है क्योंकि आज के स्पोर्ट्स की यही मांग है। विराट 2019 के वर्ल्ड कप के मद्देनजर अपनी फिटनेस और खानपान के अनुशासन से टीम को सही दिशा में ले जा रहे हैं।’ युवराज सिंह ने टीम इंडिया में डेब्यू 1999-2000 में किया था। हाल के सालों से वह खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर होते रहे हैं।


