आशीष नेहरा भारतीय क्रिकेट के कंजूस नंबर वन हैं। युवराज सिंह ने यह बात यूट्यूब चैनल ओकट्री स्पोर्ट्स (Oaktree Sports) के किसी शो में गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान कही थी। इसके बाद इसी चैनल के एक शो में आशीष नेहरा ने युवराज सिंह की तुलना एक जानवर से कर डाली थी। शो के दौरान ही आशीष नेहरा ने बताया था कि उनकी 12 बार सर्जरी हो चुकी हैं। जुबान को छोड़कर हर अंग की सर्जरी हुई है।

शो की शुरुआत में ही आशीष नेहरा ने गौरव कपूर से कहा, ‘अब तक 12 ऑपरेशन हो गए हैं भईया।’ गौरव ने आश्चर्य जताते हुए पूछा, ‘12 ऑपरेशन?’ आशीष ने कहा, ‘हां, हमारी कुल 12 सर्जरी हो चुकी हैं। घुटने का, टखने का, कोहनी का, हैमस्ट्रिंग का और भी कई जगह के ऑपरेशन हो चुके हैं। न ही गिनवाओ। बस अब और नहीं चाहिए। 12 हो गए बस।’ गौरव ने हंसते हुए पूछा, ‘शरीर का कौन सा अंग है, जिसका ऑपरेशन नहीं हुआ है।’ यह सुनते ही आशीष ने मुंह से जीभ निकालकर उसकी ओर इशारा किया। गौरव कपूर ने कहा, ‘जुबान का।’ इसके बाद वह और आशीष हंसने लगे।

गौरव ने कहा, ‘तुम्हारा इस तरह का इम्प्रेशन हर किसी को भाता है। किसी को भी बोला आशीष नेहरा…।’ इस पर आशीष नेहरा ने कहा, ‘ये अपनी भैंस नहीं है, युवराज सिंह। उसी ने चला दिया है यह।’ गौरव ने भी आशीष की हां में हां मिलाते हुए कहा, ‘हां, उसने चलाकर ज्यादा पॉपुलर कर दिया है, क्योंकि मैंने तुम्हें कभी भी इस तरह नहीं देखा।’

इस पर आशीष ने कहा, ‘युवराज सिंह ने पॉपुलर कर दिया कि आशीष नेहरा सबसे बड़ा कंजूस है। कंजूस नंबर वन आशीष नेहरा।’ आशीष नेहरा ने आगे कहा, ‘है कि नहीं। इसका उत्तर पता क्या है? वह कहावत सुनी है चोर की दाढ़ी में तिनका। चोरी हुई पुलिस वाले ने पूछा किसने की है चोरी? किसी के बोलने से पहले ही बंदे ने बोल दिया कि सर मैंने नहीं की है।’

आशीष ने कहा, ‘मतलब कोई और पूछे उससे पहले ही उसने बोल दिया कि आशीष नेहरा सबसे बड़ा कंजूस है। साथ में विराट कोहली का भी बेचारे का नाम जोड़ दिया। तो अब इससे आगे मुझे कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं है। अब आप बस समझ जाओ।’ इस पर गौरव कपूर ने कहा, ‘लेकिन वह देता है पैसे। वह जब ले जाता है बाहर तो देता है पैसे।’ आशीष ने कहा, ‘उस दिन बारिश आती है।’

इतना कहकर आशीष मुस्कुराने लगे। गौरव जोर-जोर से हंसने लगे। बता दें कि आशीष नेहरा ने अपने करियर के दौरान 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसमें उन्होंने क्रमशः 44, 157 और 34 विकेट लिए थे।