टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज और 2011 विश्वकप के हीरो युवराज सिंह ने 10 जून को अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। 18 साल के अपने लंबे करियर में युवराज सिंह ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं और कई मैच टीम को जिताए हैं। क्रिकेट में जब भी दमदार बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग की बात की जाए तो उसमें युवराज सिंह का नाम जरूर शुमार होगा, लेकिन एक सवाल जो हर किसी के मन में है कि आखिर वो कौन सा खिलाड़ी है जो युवराज की कमी को पूरा कर सकता है। इसका जवाब खुद इस स्टार बल्लेबाज ने दे दिया है कि आखिर वो किस खिलाड़ी में अपनी झलक देखते हैं। इस बात का खुलासा युवी ने अपने संन्यास की घोषणा के दौरान ही कर दिया है।
दरअसल मुंबई में जब युवी अपने संन्यास की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे तो एक पत्रकार ने उनसे ये सवाल पूछा कि आखिर आप किस खिलाड़ी में अपनी झलक देखते हैं और सोचते हैं कि ये टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह है। इस सवाल का जवाब देते हुए युवी ने कहा, ‘वैसे तो बहुत से बल्लेबाज हैं, जिनमें मुझे मेरी झलक दिखाई देती है, बल्कि वो खिलाड़ी मुझसे भी अच्छा खेलते हैं।’लेकिन, मुझे लगता है कि वो ऋषभ पंत हैं। पंत टेस्ट क्रिकेट में भी दो शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने खुद को साबित किया है। जब वो छक्के लगाते हैं तो मुझे अपनी याद आ जाती है। मुझे लगता है कि इस लड़के में काफी दम है और ये भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बनेगा।’
गौरतलब है कि 2000 में अपने करियर का आगाज करने वाले युवराज सिंह 2007 और 2011 में टीम इंडिया का हिस्सा थे जब देश को विश्वविजेता का खिताब मिला था। वहीं, 2011 के विश्वकप में तो युवराज सिंह के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया था और उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करते हुए भी गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।
