न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले अभिषेक शर्मा अपने मेंटॉर युवराज सिंह के 19 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। अभिषेक ने इस मैच में 14 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी। उनके मेंटॉर युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। बस यही रिकॉर्ड अभिषेक नहीं तोड़ पाए। इसी को लेकर युवराज ने अभिषेक के मजे लिए हैं।
युवराज ने अभिषेक की फिफ्टी को लेकर क्या कहा?
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक की पारी के बाद युवराज ने उन्हें अपने ही स्टाइल में इस फास्टेस्ट फिफ्टी की बधाई दी। युवराज ने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा, “अब भी 12 गेंद में फिफ्टी नहीं बना पा रहे हो, है ना? शानदार खेले, ऐसे ही खेलते रहो।’ युवराज का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। फैन्स को इसमें गुरु-शिष्य जैसा रिश्ता साफ नजर आया।
युवराज का वह कौन सा रिकॉर्ड है?
बता दें कि युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में जिस मैच की पारी का जिक्र किया है वह उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इसी मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। युवराज ने इस मैच में 16 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के ही नाम है। साथ ही फुल-मेंबर देशों वाले T20I में भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। कल के मैच में अभिषेक इस रिकॉर्ड के बेहद करीब थे।
अभिषेक ने 340 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 0 पर ही आउट हो गए थे, लेकिन इसकी कसर उन्होंने तीसरी मैच में निकाल ली। अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान अभिषेक ने 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अभिषेक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या ने 26 गेंद में 57 रन बनाए।
10 ओवर में ही हासिल किया 154 का लक्ष्य
भारत ने रविवार को गुवाहाटी में मेहमान टीम को आठ विकेट से मात देकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 154 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में अभिषेक और सूर्या की 102 रन की अटूट साझेदारी का सबसे अहम योगदान रहा। इशान किशन ने 13 गेंद में 28 रन की पारी खेली।
