श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू तिरिमाने का गुरुवार सुबह कार एक्सीडेंट हो गया। लाहिरू तिरिमाने अपने परिवार के साथ गाड़ी में मंदिर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी की टक्कर सामान ले जाने वाले ट्रक से हो गई। इस टक्कर से गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। वहीं गाड़ी का आगे का शीशा भी टूट गया। गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
युवराज सिंह की टीम का हिस्सा हैं लाहिरू
श्रीलंका के इस पूर्व खिलाड़ी को दुर्घटना में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। तिरिमाने श्रीलंका में खेली जा रही लेजेंड क्रिकेट ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह इस टीम के कप्तान हैं।
न्यूयॉर्क सुपरस्टार ने जारी किया आधिकारिक बयान
न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्टाइकर्स ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया कि तिरिमाने को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। बयान में कहा गया, ‘हम यह बताना चाहते हैं कि लाहिरू तिरिमाने अपने परिवार के साथ मंदिर जा रहे जब उनका एक्सीडेंट हुआ। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अच्छी खबर यह है कि मेडिकल जांच के बाद साफ किया गया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। हम इस समय पर उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।’
तिरिमाने ने खेली थी तूफानी पारी
तिरिमाने ने तीन दिन पहले ही अपनी टीम के लिए धमाकेदार पारी खेलकर उसे सुरेश रैना की दिल्ली डेविल्स के खिलाफ जीत दिलाई थी। इस मैच में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे। तिरिमाने ने 39 गेंदों में 90 रन बनाए थे। उनकी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए थे। इसके जवाब में सुरेश रैना की कप्तानी वाली दिल्ली डेविल्स की टीम केवल 135 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान सुरेश रैना ने 50 रन की पारी खेली। तिरिमाने को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने यह अवॉर्ड अपने परिवार का समर्पित किया था।