दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह अपने क्रिकेट करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत करने के कगार पर हैं। युवराज सिंह अब आईपीएल में इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं और ऐसा पहली बार होगा जब वो किसी टीम के साथ बतौर कोच जुड़ेंगे। युवराज ने अपनी कोचिंग में भारत को शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे शानदार प्लेयर दिए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बन सकते हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच के रूप में जस्टिन लैंगर की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लैंगर अब तक इस टीम के लिए सही साबित नहीं हुए हैं और एलएसजी ने जहीर खान से भी किनारा कर लिया है। अब ये टीम अपने बैकरूम स्टाफ में भी बदलाव करना चाहता है और फ्रेंचाइजी चाहती है कि लैंगर की जगह किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाया जाए।

इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका, युवराज सिंह के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो दो बार के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवी आईपीएल 2026 के लिए इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं। अगर युवराज सिंह लखनऊ टीम के साथ जुड़ जाते हैं तो आईपीएल 2026 में उनके कोचिंग की शुरुआत होगी।

लखनऊ की टीम का आईपीएल में पिछले दो सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और ये टीम संघर्ष करती हुई नजर आई है। पिछले दो सीजन में ये टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई है जिसके कारण टीम प्रबंधन अब बदलाव चाहती है। इस फ्रेंचाइजी ने जहीर खान को उनकी सेवा से मुक्त कर दिया है और रणनीतिक सलाहकार के रूप में केन विलियमसन को टीम में शामिल किया गया है। अब इसके बाद संभावना है कि युवराज टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

युवराज सिंह के टीम में आने से इस टीम के खिलाड़ियों को उनके अनुभव का लाभ प्राप्त होगा साथ ही टीम के युवा खिलाड़ियों जैसे आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल और रवि बिश्नोई को विशेष रूप से फायदा हो सकता है जिनमें टैलेंट के बावजूद निरंतरता की कमी रही है। कप्तान ऋषभ पंत को भी युवी के अनुभव से काफी फायदा होगा। आपको बता दें कि इससे पहले युवराज ने अबु धाबी टी10 लीग में मेंटर के रूप में एक टीम के साथ काम किया था। इससे पहले युवराज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के साथ भी एक बड़ी भूमिका के लिए बातचीत कर रहे थे।