Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपने खेलने के दिनों में अपने फनी अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं। युवराज सिंह काफी मजाकिया किस्म के इंसान हैं और उन्होंने जिन खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए खेला लगभग सबके साथ उनकी दोस्ती काफी गहरी है।

उन्होंने फ्रेंडशिप डे (4 अगस्त) के मौके पर अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों के नाम लिखे और उनकी तुलना भारतीय सिनेमा जगत के विलेन के साथ की। इस तस्वीर को सोशल मीडिय पर खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट भी करते हुए नजर आए। हालांकि उनकी इस तस्वीर में एमएस धोनी नहीं थे जिस पर कुछ यूजर्स ने जमकर कमेंट किए।

युवराज सिंह ने खुद को बताया प्रेम चोपड़ा

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने अपने समेत छह भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल किए हैं। इस तस्वीर में युवराज सिंह ने खुद की तुलना हिन्दी फिल्म जगत के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा के साथ की है जबकि उन्होंने जहीर खान की तुलना अमजद खान के साथ की।

इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की तुलना डैनी के साथ की। इसके बाद युवी ने सचिन तेंदुलकर को प्राण जैसा बताया जबकि अजीत अगरकर को विलेन अजीत जैसा करार दिया। इस तस्वीर में युवी ने आशीष नेहरा की तुलना रंजीत के साथ की। इस तस्वीर पर युवराज सिंह ने लिखा कि दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि पता ना चले कि किसने किसको बिगाड़ा है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे।

युवराज सिंह ने अपने इस पोस्ट में एमएस धोनी को शामिल नहीं किया और इस पर एक यूजर ने लिखा कि युवी ये कहना चाहते हैं कि एमएस धोनी उनके दोस्त नहीं हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि धोनी के पास सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा जैसे वफादार दोस्त हैं तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक बार युवी पाजी ने कहा था कि मैं और धोनी क्लोज फ्रेंड नहीं है और अब इस तस्वीर से पता चल गया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा था।