भारत की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर 2024 को अपने और शोएब मलिक के बेटे इजहान मिर्जा मलिक का छठा जन्मदिन मनाया। सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान की जन्मदिन समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने जन्मदिन समारोह की तस्वीरें, वीडियोज और अन्य लोगों के बधाई संदेशों को इंस्टाग्राम स्टोरी भी बनाया। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में इजहान को जन्मदिन की बधाई दी।

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर इजहान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा बच्चा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम 6 साल के हो गए हो। तुम मेरी मुस्कुराहट की वजह हो। जन्मदिन मुबारक हो लड्डू।’ सानिया ने इसके बाद रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की। सानिया मिर्जा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।

पांच घंटे के भीतर इस पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे, जबकि सैकड़ों लोग कमेंट कर चुके थे। कमेंट्स करने वालों में भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति, सिंगर नीति मोहन, सानिया मिर्जा की मां और इजहान की नानी नसीमा, फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला भी शामिल हैं।

नाना इमरान मिर्जा ने यह लिखा

इजहान के नाना इमरान मिर्जा ने इजहान को इंस्टाग्राम पर दिये बधाई संदेश में लिखा, ‘दुनिया में मेरा पसंदीदा लड़का ‘HITS’ 6 अल्हम्दुलिल्लाह! इजहान मिर्जा मलिक को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और अल्लाह हमेशा तुम्हारे साथ रहे।’ सानिया की मां नसीमा ने नाती इजहान के जन्मदिन समारोह की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

शोएब मलिक ने कोई पोस्ट नहीं की?

इस बीच, इजहान के पिता और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बेटे को बधाई दी या नहीं, इसकी सोशल मीडिया पर कोई जानकारी नहीं मिली। इंस्टाग्राम पर उनकी अंतिम पोस्ट 17 अक्टूबर 2024 की थी। यह एक वीडियो है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं। इस साल की शुरुआत में सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने बताया था कि दोनों (सानिया और शोएब) खुला के जरिये अलग हुए हैं। ‘खुला’, जिसमें मुस्लिम महिला पति से एकतरफा तलाक ले सकती है।

मुझे लग रहा है, मैं ठीक हो जाऊंगी…: सानिया मिर्जा

सानिया ने जून 2024 में एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में इजहान भी थे। सानिया ने तस्वीर में जो टी शर्ट पहन रखी थी, उस पर लिखा था, ‘i got a feeling, i m gonna be alright’. इसका मतलब है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं ठीक हो जाऊंगी।’ सानिया ने कैप्शन में Yes भी लिखा था जो उनके टीशर्ट के कैप्शन के लिए था।