Yograj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कुछ दिन पहले काफी चर्चा हुई थी जब एक कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें मोटा खिलाड़ी कहा था। इसके ठीक बाद रोहित ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया और साबित किया कि वो उम्र के इस पड़ाव पर भी कितने फिट हैं। रोहित ने इस जीत के बाद कहा था कि वो वनडे प्रारूप से दूर नहीं जा रहे हैं और अभी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
रोहित कुछ दिनों में 38 साल के हो जाएंगे और इस वक्त वो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इन सारी बातों के बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने खुलासा किया कि अगर उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया जाता है तो वो रोहित शर्मा से प्रतिदिन कितनी रनिंग करवाएंगे।
रोहित को 20 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ना होगा
तरुवर कोहली के पॉडकास्ट पर योगराज ने कहा कि अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं, तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को ऐसी टीम में बदल दूंगा जो हमेशा अजेय रहेगी। उनकी क्षमताओं को कौन सामने लाएगा? क्योंकि आप उन्हें टीम से बाहर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, रोहित शर्मा को बाहर करें या कोहली को बाहर करें, लेकिन क्यों? वे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैं अपने बच्चों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं। मैं उनसे कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, या रोहित भागेंगे 20 किमी रोज (रोहित रोजाना 20 किमी दौड़ेंगे)। मैं उनसे कहूंगा कि मैं उनसे प्यार करता हूं। कोई भी ऐसा नहीं करता क्योंकि ये खिलाड़ी हीरे हैं और आप उन्हें बाहर नहीं फेंक सकते।
उन्होंने कहा कि मैं उनके पिता की तरह रहूंगा। मैंने कभी भी युवराज और अन्य खिलाड़ियों में अंतर नहीं किया, यहां तक कि धोनी में भी नहीं, लेकिन जो गलत है, वह गलत है। वहीं योगराज ने अर्जुन तेंदुलकर के बारे में कहा कि अगर वह अब मेरे पास आते हैं, तो मैं उन्हें छह महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा। कोई नहीं जानता कि उनके पास बल्ले से कितनी क्षमता है। वह 12 दिनों तक मेरे साथ थे, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए शतक बनाया। क्या किसी को एहसास हुआ। वह इतना बढ़िया बल्लेबाज है, इसको बॉलिंग में कहां लगा रखा है। आप उसे बॉलिंग में क्यों बर्बाद कर रहे हैं, एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर वह ठीक रहेगा।