साल 2023 अलविदा कहने की ओर है। नया साल नई उम्मीदों और विश्वास के साथ स्वागत करने के लिए तैयार है। खिलाड़ियों के लिए भी यह बात लागू होती है। साल 2023 खेल के लिहाज से भारत के लिए काफी सफल रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने कई इतिहास रचे। भारतीय क्रिकेट के लिए भी 2023 काफी खास रहा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 साल बाद कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट जीता। साल 2023 में ही टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन टीम बनी। लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई। साल 2023 में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला।

डब्ल्यूटीसी फाइनल: लगातार दूसरी बार फाइनल खेला

भारत ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया रही। फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड में लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में 121.3 ओवर में 469 रन बनाए। भारत की पहली पारी 69.4 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 84.3 ओवर में 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 63.3 ओवर में 234 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मैच जीत लिया।

एशिया कप 2023: 2018 के बाद जीता मल्टीनेशन टूर्नामेंट

एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) 2023 का मेजबान था, लेकिन बीसीसीआई के मना करने के बाद इसके मुकाबले श्रीलंका में भी खेले गए। 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच एशिया कप के मैच मुल्तान, लाहौर, पल्लीकेले और कोलंबो में खेले गए। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी मात दी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ।

मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या की कहर बरपाती गेंदों के आगे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई। सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। हार्दिक ने 2.2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके। भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था।

एक ही समय तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली दूसरा देश बना भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया और आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। यही नहीं वह एक ही समय में खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर 1 बनने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी। भारत से पहले 2014 में साउथ अफ्रीका ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

वनडे विश्व कप 2023: भारत ने तीसरी बार खेला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल

भारत में 10 मैदानों पर 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक विश्व कप के मुकाबले खेले गए। दस टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत ने शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वनडे विश्व कप में वह तीसरी बार फाइनल में पहुंची। इससे पहले वह 1983 और 2011 में चैंपियन रह चुकी थी। हालांकि, फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वैसे किसी भी टीम के लिए विश्व कप फाइनल में पहुंचना भी कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।