Most sixes in test for India in 2025:भारत के लिए साल 2025 टेस्ट के लिहाज से ज्यादा अच्छा नहीं बीता और खास तौर पर भारत अपने घर में टेस्ट प्रारूप में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस साल भारत को नया टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के रूप में मिला और वो भारत की तरफ से इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे, लेकिन टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में बाजी ऋषभ पंत ने मारी।

पंत ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

साल 2025 में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी की वजह से कुछ टेस्ट मैच खेलने से जरूर चूक गए, लेकिन उन्होंने इस साल खेले सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में ही दिखा दिया कि उनका अंदाज कितना आक्रामक रहा। पंत ने 7 टेस्ट मैचों में जमकर छक्के लगाए और सबसे ज्यादा सिक्स भारत की तरफ से टेस्ट में जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। पंत ने इस वर्ष यानी 2025 में 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में सर्वाधिक 26 छक्के लगाए।

यशस्वी-वैभव ओपनर, रविंद्र जडेजा कप्तान; AI ने IPL 2026 के लिए चुनी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

दूसरे नंबर पर रहे गिल

भारत के लिए इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में कप्तान गिल दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में कुल 15 छक्के लगाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में कुल 13 छक्के जड़े। जडेजा ने टेस्ट प्रारूप में 2 शतक भी जड़े और 764 रन भी बनाए।

तिलक वर्मा आउट, श्रेयस अय्यर इन; न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

5वें स्थान पर रहे यशस्वी जायसवाल

इस साल टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने 9 मैचों की 15 पारियों में 10 छक्के लगाए तो वहीं टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में 5वें स्थान पर ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 6 छक्के लगाए। यशस्वी ने 3 शतक के साथ 745 रन भी बनाए।