Year Ender 2024: साल 2024 कई मामलों में भारत के लिए बेहद शानदार रहा तो वहीं कुछ टीमें ऐसी भी रही जिसने भारत को गहरा जख्म देने के काम किया जिसे लंबे समय तक नहीं भुलाया जा सकता है। एक तरफ भारत ने जहां वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप को खिताब जीतकर देश का झंडा बुलंद किया दो वहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब एक विदेशी टीम ने भारत के घर में घुसकर रोहित शर्मा की टीम का क्लीन स्वीप कर दिया और इसकी टीस लंबे अरसे तक महसूस की जाएगी। यही नहीं कुछ अन्य टीमों ने भी साल 2024 में भारत को पटखनी देने में सफलता हासिल की।
न्यूजीलैंड ने भारत को दिया सबसे बड़ा झटका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2024 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और भारत ने जिस तरह से बांग्लादेश को इससे पहले टेस्ट सीरीज में हराया था उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया फिर से कीव टीम के खिलाफ भी वैसी ही सफलता हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड की टीम भारत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारकर आई थी, लेकिन भारत आते ही ये टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आई। इस टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन भी नहीं खेल रहे इसके बावजूद कीवी टीम ने टीम इंडिया को 3-0 से पटखनी दे दी और पहली बार भारत का भारत में टेस्ट में क्लीन स्वीप करने का गौरव भी हासिल किया।
इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ढेर हो गई जो घरेलू धरती पर इस टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर था। इस स्कोर के बाद तो कीवी टीम पूरी तरह से हावी हो गई और मैच जीत लिया। बेंगलुरु में हार तो बस शुरुआत थी और इसके बाद पुणे और फिर मुंबई में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। पुणे में मिचेल सैंटनर ने 13 विकेट लेकर अपनी टीम को भारत में पहली टेस्ट सीरीज में भी जीत दिलाने का काम किया। पुणे में हार के बाद भारत वापसी करना चाहता था, लेकिन मुंबई में भी भारत कुछ नहीं कर पाया और कीवी टीम जीत गई। आखिरकार भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और इस रिजल्ट ने भारतीय फैंस को झकझोर कर रख दिया।
श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया
भारतीय वनडे टीम को साल 2024 में बड़ा झटका तब लगा जब रोहित शर्मा की कप्तानी में स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम को श्रीलंका ने अपनी धरती पर वनडे सीरीज में हरा दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में स्पिन के अनुकूल पिचों पर खेली गई इस वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को डुनिथ वेलालेज और जेफरी वेंडरसे के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया। श्रीलंका के युवा स्पिनरों ने भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया और मैन इन ब्लू दूसरे और तीसरे वनडे में आसान लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा। इस सीरीज में कोहली और रोहित का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने टीम का बेड़ा गर्क कर दिया और भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया। इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, लेकिन दूसरे मैच में भारत को 32 रन तो वहीं तीसरे मैच में 110 रन से जीत मिली।