Stuart Broad’s Combined India-England XI in Anderson-Tendulkar Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया और ये टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रही। इस टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम को जीत नहीं मिली और 2-2 की बराबरी पर ये खत्म हुआ। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी और कई मामलों में भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी दिखी।
इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान शुभमन गिल रहे तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर मोहम्मद सिराज रहे। इस टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंडिया-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया। अपनी इस टीम में ब्रॉड ने 6 भारतीय जबकि 5 इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जगह दी।
गिल-जडेजा को प्लेइंग इलेवन में नहीं दी जगह
ब्रॉड ने अपनी टीम में इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को जगह नहीं दी जो चौंकाने वाला रहा तो वहीं उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी अपनी टीम में नहीं रखा। उन्होंने अपनी टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया। ब्रॉड ने चौथे नंबर पर गिल पर तरजीह देते हुए जो रूट को जगह दी जबकि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने जेमी स्मिथ पर तरजीह देते हुए ऋषभ पंत का चयन किया।
ब्रॉड ने अपनी टीम का ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने ओली पोप को रखा। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने अपनी टीम में हैरी ब्रुक को रखा जिन्हें इस टेस्ट सीरीज में गिल के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था। वहीं टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को उन्होंने बैटिंग क्रम में छठे स्थान पर रखा। पंत को उन्होंने 7वें जबकि ऑलराउंडर सुंदर को 8वें स्थान पर रखा। तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड की संयुक्त भारत-इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।