भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान टीम के अन्य खिलाड़ियों से जुड़ी कई बातों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया का धुरंधर कौन है साथ ही इस टीम में सबसे दिलदार खिलाड़ी कौन है। यही नहीं उन्होंने भारतीय टीम के सबसे हार्ड वर्किंग खिलाड़ी के बारे में भी बताया, लेकिन इसके लिए उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया।
चहल को बताया टीम इंडिया का बाहुबली
यशस्वी जायसवाल से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का धुरंधर कौन है तो उन्होंने कहा रोहित भैया यानी रोहित शर्मा। इसके बाद उनके पूछा गया कि भारतीय टीम का बाहुबली कौन है तो उन्होंने इसके लिए 35 साल के युजवेंद्र चहल का नाम लिया और मुस्कुराने लगे। जब उनसे पूछा गया कि चहल कैसे बाहुबली हैं तो उन्होंने कहा कि आप अगर देखें तो चहल मेंटली काफी तगड़े हैं। उनसे पूछा गया कि ये जवानी है दीवानी तो उन्होंने कहा कि अभी तो मेरी ही जवानी चल रही है।
हार्दिक हैं टीम इंडिया के दबंग
यशस्वी से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का दबंग कौन है तो उन्होंने हार्दिक पंड्या का नाम लिया। यशस्वी ने कहा कि हार्दिक क्रिकेट को काफी इंज्वाय करते हैं और काफी दिलेर हैं साथ ही उनका आत्मविश्वास गजब का है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे मेहनती कौन है तो उन्होंने इसके लिए तो यशस्वी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शुभमन भाई क्योंकि जितना मैंने उन्हें अभी देखा है उन्होंने बहुत मेहनत की है। अपने रूटीन को लेकर वो काफी मेहनत करते हैं साथ ही फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं। यशस्वी ने कोहली को टीम इंडिया का सबसे दिलदार खिलाड़ी बताया।
IPL 2026 की नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी; बनाए हैं करीब 10 हजार रन, 705 विकेट भी हैं चटकाए
