Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के इस सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और इस सीजन का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा। इस बार खिताबी जीत के लिए वेस्ट जोन की टीम भी अपनी दावेदारी पेश करेगी जिसकी कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे हैं।

शार्दुल ठाकुर की टीम में एक से बढ़कर एक स्टार भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान शामिल हैं। वेस्ट जोन को इस सीजन में अपना पहला मैच 4 सितंबर से खेलना है जो दूसरा सेमीफाइनल होगा। इस मैच के जरिए वेस्ट जोन के पास फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा। इस मैच के लिए वेस्ट जोन की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

यशस्वी-आर्या देसाई कर सकते हैं पारी की शुरुआत

वेस्ट जोन के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ आर्या देसाई कर सकते हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर खेलते नजर आ सकते हैं। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर जबकि सरफराज खान 5वें स्थान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। टीम में विकेटकीपर की भूमिका हार्विक देसाई निभा सकते हैं जो बैटिंग क्रम में छठे स्थान पर हो सकते हैं।

वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन में 7वें स्थान पर बैटिंग के लिए तनुष कोटियान आ सकते हैं जबकि इसके बाद शम्स मुलानी होंगे जो स्पिन ऑलराउंडर भी हैं। कप्तान शार्दुल ठाकुर बैटिंग लाइनअप में 9वें नंबर पर आ सकते हैं। हालांकि निचले क्रम में वो पहले भी बैटिंग कर सकते हैं जो कंडीशन पर निर्भर करेगा। तेज गेंदबाज के रूप में तुषार देशपांडे और अरजान नागवासवाला को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की संभावित प्लेइंग इलेवन

आर्या देसाई, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

स्टैंडबाय: महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल, मुशीर खान।