इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए के कप्तान यश ढुल यूएई के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी इस तूफानी पारी के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है। यश ढुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘फॉलो द ब्लूज’ कार्यक्रम में बात करते हुए कहा है कि विराट भईया के साथ उनका स्पेशल बॉन्ड है और वह उनसे बहुत कुछ सीखते हैं।
विराट भईया का अग्रेशन है पसंद- ढुल
यश ढुल ने कहा कि मैं विराट भईया से 2-3 बार मिल चुका हूं, वह जैसे टीवी पर दिखते हैं असल में उससे बहुत अलग हैं। मेरे साथ भी विराट भईया का एक स्पेशल बॉन्ड है। ढुल ने कहा कि मैं उनसे बहुत कुछ सीखने का प्रयास करता हूं, खासकर मुझे उनका अग्रेशन काफी पसंद है। बल्लेबाजी करते समय उनका दिमाग चलता रहता है, इसलिए उनके साथ बातचीत करते समय आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
19 को पाकिस्तान से है इंडिया ए का मैच
आपको बता दें कि यश ढुल इस वक्त इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। ग्रुप ए के पहले मुकाबले में उनकी टीम ने यूएई को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ए का अगला मैच सोमवार को नेपाल से है और उसके बाद 19 जुलाई को इंडिया ए की टीम पाकिस्तान ए से भिड़ेगी। इस मुकाबले को लेकर यश ढुल ने कहा है कि वह इस मैच को लेकर ज्यादा दबाव में नहीं हैं।
पाकिस्तान मैच को लेकर दबाव नहीं- ढुल
यश ढुल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर हम दबाव में नहीं हैं, बल्कि हम उस मैच का आनंद उठाने की कोशिश करेंगे। यश ढुल ने कहा कि हमारे लिए यह एक नॉर्मल मैच होगा। ऐसा नहीं है कि हम इस मैच को लेकर दबाव में हैं, बल्कि हम इसका आनंद उठाने की कोशिश करेंगे।