वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पूर्व साथी सरफराज खान को आगामी 2025-26 घरेलू सत्र से पहले भारतीय टेस्ट टीम में दमदार वापसी का समर्थन किया है। सरफराज खान ने 2020 से घरेलू प्रथम श्रेणी रैंकिंग में धूम मचाई है। उन्होंने 2024 की शुरुआत में टेस्ट टीम में जगह बनाकर चार साल का इंतजार खत्म किया था।

27 वर्षीय मुंबईकर ने इंग्लैंड के खिलाफ तेज अर्धशतकों लगाकर प्रभावित किया। फिर बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 150 रन की पारी खेली। हालांकि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान नजरअंदाज कर दिया गया और पांच मैच की पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठाया गया।

इसी तरह इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे में खेलने के बावजूद, सरफराज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। भारत ने बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। इसके बाद खबरें आईं कि मुंबई के इस स्टार खिलाड़ी ने मैदान पर अधिक लाभ पाने के लिए लगभग 17 किलो अपना वजन कम कर लिया।

‘वजन से कोई परेशानी नही’

क्रिस गेल ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कहा, ‘उसे टेस्ट टीम में होना चाहिए। कम से कम टेस्ट टीम में तो होना ही चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक लगाया, लेकिन टीम में नहीं। मैंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी थी। उसका वजन कम हो गया। वजन एकसमान नहीं रहता। उसके वजन में कुछ भी गड़बड़ नहीं थी। वह बिल्कुल ठीक है। वह तब भी रन बना रहा था।’

क्रिस गेल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘उस आदमी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरे शतक लगाए हैं, इसलिए अगर वे इसका इस्तेमाल उसके खिलाफ कर रहे हैं, तो यह दुखद है। उन्हें इसका इस्तेमाल उसके खिलाफ कभी नहीं करना चाहिए। उस युवा खिलाड़ी को 100% टीम का हिस्सा होना चाहिए था। मेरा मतलब है, भारत में बहुत प्रतिभा है, यार, लेकिन उसे मौका तो दो।’

सरफराज क्यों नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का हिस्सा?

इंडिया ए को 16 सितंबर से लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं। हालांकि, सरफराज खान को इन मुकाबलों के लिए नहीं चुना गया है। पता चला है कि इस स्टार मुंबईकर को घरेलू सीजन से पहले पिछले महीने चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए क्वाड्रिसेप्स की चोट लग गई थी। सरफराज खान ने जून 2025 के बाद से अब तक कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने 55 मैचों में 65.98 की औसत से 16 शतकों के साथ 4685 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं।