टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अब तक अजेय है। उसने ग्रुप चरण के बाद सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर उसे टी20 विश्व कप 2024 के खिताब का प्रबल दावेदार कहा जा सकता है। हालांकि, उसके कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है।
इसमें से एक नाम ऑलराउंडर शिवम दुबे का है। शिवम दुबे टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 4 पारियों में सिर्फ 44 रन ही बना पाए हैं। इनमें से 31 रन उनके अमेरिका के खिलाफ मैच में आए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी शिवम दुबे 10 रन ही बना पाए।
जरूरत के समय टीम के काम नहीं आ पाए शिवम दुबे
शिवम दुबे ऐसे समय राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए जब टीम को उनकी बहुत जरूरत थी। अच्छा हुआ कि उनके आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 6.1 ओवर में 60 रन जोड़े और भारत को 181 रन के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
शिवम दुबे की और नाकाम पारी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स का सुझाव है कि इससे तो अच्छा होता कि रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया जाता।
शिवम दुबे की रिंकू सिंह से हो रही तुलना
शिवम दुबे के मुकाबले रिंकू सिंह ज्यादा बेहतर फिनिशर साबित हो सकते थे। किसी ने लिखा कि बीसीसीआई ने मुर्गी बेचकर अंडा खरीदा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि शिवम दुबे से यदि परफॉर्मेंस चाहिए तो एमएस धोनी को कप्तान बनाइए।
कुछ यूजर्स ने बीसीसीआई और रोहित शर्मा से शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की। इसके अलावा कुछ X यूजर्स ने विराट कोहली के टी20 विश्व कप 2024 में अब तक के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए।
कोहली की जगह यशस्वी से ओपनिंग कराने की मांग उठी
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन बनाए। वह अब तक 4 मैच में सिर्फ 29 रन ही बना पाए हैं। यूजर्स का मानना है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग के लिए फिट नहीं हैं। उनको हटाकर यशस्वी जायसवाल से ही ओपनिंग करानी चाहिए।
