WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया और इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला। कीवी टीम को इस जीत से काफी फायदा मिला और ये टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई तो वहीं न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारत को नुकसान हुआ।
पाकिस्तान से भी नीचे आया भारत
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर जीत के बाद भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है और वो अब पाकिस्तान से भी नीचे है। पाकिस्तान की टीम अब ताजा बदलाव के बाद 5वें स्थान पर है। भारत की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 4 मैचों में उसे हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है और भारत की जीत का प्रतिशत अभी 48.15 है।
तीसरे नंबर पर पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे एक में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। कीवी टीम का जीत प्रतिशत अब 66.67 है और वो तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी पहले स्थान पर ही मौजूद है जिसका जीत प्रतिशत 100.00 है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है जिसका जीत प्रतिशत 75.00 है। पाकिस्तान की टीम 50.00 जीत फीसदी के साथ 5वें स्थान पर है।
