WTC Points Table 2025-27: एशेज टेस्ट मैच के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने गजब का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया और लगातार तीन हार के बाद इस टीम ने जीत का स्वाद चखा। इस मैच में जीत के बाद इंग्लैंड की जीत प्रतिशन में इजाफा तो हुआ, लेकिन अंकतालिका में इस टीम की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

वहीं दूसरी तरफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार जरूर मिली, लेकिन कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर बना रहा। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल में ये ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही और इस टीम को 6 मैच के बाद हार का सामना करना पड़ा।

रोहित-कोहली की विजय हजारे टूर्नामेंट में मिली इतनी मैच फीस, प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 10 हजार

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की स्थिति में बदलाव नहीं

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भी इंग्लैंड की टीम अंकतालिका में 7वें स्थान पर बनी रही और इस टीम की जीत का प्रतिशत अब बढ़कर 35.19 हो गया। इंग्लैंड से हार के बाद कंगारू टीम पहले स्थान पर बनी हुई है और इस टीम की जीत का प्रतिशत अब 85.71 है। इंग्लैंड की जीत से भारत की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा और टीम इंडिया अब भी 48.15 की जीत फीसदी के बाद छठे स्थान पर बनी हुई है।

तिलक वर्मा आउट, श्रेयस अय्यर इन; न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर

पाकिस्तान की टीम भी 5वें पोजीशन पर मौजूद है जिसकी जीत का प्रतिशत 50.00 है। अंकतालिका में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसकी जीत प्रतिशत 77.78 है तो वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद टेस्ट चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका है जिसकी जीत का प्रतिशत फिलहाल 75.00 है। अंकतालिका में चौथे स्थान पर श्रीलंका मौजूद है जिसकी जीत का प्रतिशत 66.67 है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारड्रॉअंकजीत प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया76107285.71
न्यूजीलैंड32012877.78
साउथ अफ्रीका43103675
श्रीलंका21011666.67
पाकिस्तान21101250
भारत94415248.15
इंग्लैंड93513835.19
बांग्लादेश2011416.67
वेस्टइंडीज807144.17