WTC Point Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 360 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान की टीम को बड़ा नुकसान हुआ और उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में पहला स्थान गंवाना पड़ा। कंगारू टीम के खिलाफ मिली इस हार से पहले पाकिस्तान अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद था, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर आ गया और भारतीय क्रिकेट टीम पहले नंबर पर आ गई। जीत प्रतिशत के आधार पर भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।
भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल के अंतरगत अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है और उसका जीत प्रतिशत 66.67 का है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत मिली जबकि एक मैच में उसे कंगारू टीम के हाथों हार मिली है। हालांकि पाकिस्तान का भी जीत प्रतिशत भारत जितना ही 66.67 ही है, लेकिन चुकी भारत ने कोई मैच नहीं हारा है इस आधार पर वह पाकिस्तान से आगे निकल गया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके 12 अंक है और इस टीम की जीत प्रतिशत 50 है। वहीं बांग्लादेश की टीम भी अच्छी स्थिति में है और वह चौथे स्थान पर मौजूद है। बांग्लादेश की टीम के भी 12 अंक हैं जबकि उसका भी जीत प्रतिशत 50 ही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया, लेकिन फिर भी अभी वह पांचवें स्थान पर मौजूद है। इस टीम के 30 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 41.67 है। इसके अलावा इस अंक तालिका में वेस्टइंडीज छठे, इंग्लैंड सातवें स्थान पर है।
