IND vs AUS: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पर्थ टेस्ट मैच में जीत के बाद उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम अपने विजय यात्रा को दूसरे मैच में भी आगे बढ़ाने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने अच्छी वापसी करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर लिया।

तीसरे नंबर पर खिसका भारत

ऑस्ट्रेलिया से भारत को एडिलेड टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली और भारत को इसका बड़ा नुकसान हुआ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद भारतीय टीम को अब तीसरे स्थान पर जाना पड़ा तो वहीं इस बड़ी जीत के साथ कंगारू टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम आ गई है जबकि न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराने के बाद इंग्लैंड की टीम 5वें स्थान पर है।

पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को मिली हार के बाद अंकतालिका की स्थिति पर नजर डालें तो इसमें अब तक कंगारू टीम ने 14 में से 9 मैच जीते हैं 4 हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस टीम की जीत का प्रतिशत अभी 60.71 है जबकि भारत की बात करें तो इस टीम ने अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में हार मिली है, 9 में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत की जीत फीसदी अब गिरकर 57.29 पर पहुंच गया है।

इस वक्त अंकतालिका में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जिसने 9 में से 5 मैच जीते हैं 3 गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है। प्रोटियाज की जीत का प्रतिशत अभी 59.25 है जो भारत से थोड़ा ज्यादा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीतने वाली इंग्लैंड की टीम 5वें स्थान पर है जिसने अब तक 21 में से 11 मैच जीते हैं 9 हारे हैं और एक ड्रॉ खेला है। उसकी जीत का प्रतिशत 45.24 है तो वहीं चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंका ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। ये टीम 50.00 फीसदी जीत के साथ चौथे स्थान पर है।