WTC Point Table: 26 अक्टूबर 2024 को क्रिकेट की दुनिया में एक साथ दो बड़ा वाकया घटित हुआ। एक तरफ पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हराकर इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए टेस्ट सीरीज जीत ली। कीवी टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को गंवाने के बाद अब भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

भारत पहले नंबर पर कायम

भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की क्या स्थिति है इसके बारे में बात करते हैं। भारत को कीवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच में लगातार हार मिली, लेकिन भारत फिर भी पहले नंबर पर बना हुआ है। भारत ने अब तक खेले 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उसे हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा। भारत की जीत का प्रतिशत अभी 62.82 है। वहीं कीवी टीम अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जिसने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। इस टीम की जीत का प्रतिशत 50.00 है।

दो जीत से पाकिस्तान को हुआ फायदा

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीते और इससे वो अंकतालिका में अब 7वें नंबर पर है जबकि इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक खेले 10 में से 4 मैच जीते हैं जबकि 6 में उसे हार मिली है और इस टीम की हार का प्रतिशत 33.33 है। इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने 19 में से 9 मैच जीते हैं और 9 हारे हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इस टीम की जीत का प्रतिशत 40.79 है। अंकतालिका में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम मौजूद है।