वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाना है। इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमों की जोरदार तैयारी चल रही है तो वहीं मैच से पहले दोनों देशों के मौजूदा खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों के जमकर बयानबाजी भी हो रही है। इसके लिए खिलाड़ी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक पोस्ट डाली है।

सहवाग की इंस्टा पोस्ट में सचिन का जिक्र

वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की एक फोटो शेयर की है और उस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सचिन पाजी के साथ स्टीव स्मिथ?” #goat बता दें कि फोटो में स्टीव स्मिथ के पीछे एक परछाई नजर आ रही है जो कि एक बकरी की है। सहवाग ने फोटो के साथ #goat का भी इस्तेमाल किया है, लेकिन इसका अर्थ बकरी से नहीं बल्कि G.O.A.T से है जिसका मतलब Greatest of all time यानी कि सार्वकालिक महान होता है।

स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ एक लीजेंड क्रिकेटर हैं, लेकिन सहवाग ने उनकी यह फोटो पोस्ट कर यह बताया है कि सचिन तेंदुलकर के आगे कोई लीजेंड नहीं है। स्टीव स्मिथ इस महामुकाबले के लिए अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 96 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 59.81 की औसत से 8792 रन बनाए हैं। टेस्ट में स्मिथ ने 30 शतक जड़े हैं। 4 बार उन्होंने डबल सेंचुरी लगाी है।

वहीं बात करें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की तो उन्होंने 200 टेस्ट मैच में 53.78 की शानदार औसत से 15921 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक हैं।