वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच की दूसरी पारी में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप में अपना कैच थमा बैठे और 49 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने मैच के चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी की थी और 44 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे थे, लेकिन पांचवें दिन वो अपने स्कोर में सिर्फ 5 रन का ही इजाफा कर पाए और अर्धशतक से एक रन से चूक गए। कोहली ने दूसरी पारी में 78 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से ये पारी खेली थी।
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली बेशक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए, लेकिन वो आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर बन गए। कोहली से पहले भारत की तरफ से आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे, लेकिन वो खिसककर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं ओवरऑल वो दूसरे नंबर पर हैं।
विराट कोहली ने अब तक आईसीसी नॉकआउट में भारत की तरफ से 683 रन बनाए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने 657 रन बनाए थे। आईसीसी नॉआउट में अगर ओवरऑल बात करें तो पहले नंबर पर 731 रन बनाकर रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर मौजूद हैं जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं और सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर चले गए हैं। वहीं रोहित शर्मा ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं जबकि भारत के लिए आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं कुमार संगकार ओवरऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
आईसीसी नॉकआउट में सर्वाधिक रन (औसत)
731 रन – रिकी पोंटिंग (45.68)
683 रन – विराट कोहली (52.15)
657 रन – सचिन तेंदुलकर (50.53)
620 रन – रोहित शर्मा (44.28)
595 रन – के संगकारा (39.66)