IND vs AUS: लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दिलचस्प मोड पर पहुंच गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टेस्ट चैंपियन बनने के लिए अपना सबकुछ झोंक चुकी है। पहली तीन पारियों में ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना दबदबा बनाया लेकिन टीम इंडिया अब भी पूरी तरह मुकाबले से बाहर नहीं हुई है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 444 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन शनिवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 164 रन बना लिये । भारत अभी भी लक्ष्य से 280 रन पीछे है । विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अहम साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया कहीं न कहीं अब भी मैच में आगे है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान नहीं होने वाली है।
विराट कोहली टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद
दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, “जब तक विराट क्रीज पर हैं तब तक भारत इस टेस्ट मैच को जीत सकता है। शानदार प्लेयर्स चमत्कार करते हैं, ऑस्ट्रेलिया तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक उनको कोहली का विकेट नहीं मिल जाएगा।” विराट कोहली पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने महज 14 रन बनाए थे और फिर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए थे।
विराट कोहली के पास है बड़ा मौका
तीन साल के शतक के सूखे को खत्म करने के बाद कोहली ने शानदार वापसी की है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है और आईपीएल में भी वह कमाल के फॉर्म में थे। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है लेकिन कोहली बतौर बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी पूरी करना चाहेंगे।