IND VS AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का रविवार को आखिरी दिन है। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन उन्होंने किसी तरह अब भी खुद को मैच में बनाए रखा है। 93 के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभाला। इस दौरान विराट कोहली ने अपने नाम दो अहम रिकॉर्ड किए। वहीं अब इस खिलाड़ी की नजर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर भी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने पूरे किए 2000 टेस्ट रन

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली ने 60 गेंदों में 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगा दिए हैं। टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने जैसे ही सात रन बनाए उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 2000 रन पूरे हो गए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 पारियों में कुल 2037 रन बना लिए हैं।

कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

वहीं अगर तीनों फॉर्मेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली 5000 रन बना चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5028 रन बनाए हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन ने 6707 रन बनाए थे। आखिरी दिन कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड पर होगी।

दांव पर है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

आखिरी दिन अगर कोहली पांच रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी और एससीसी के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी होंगे। सचिन ने 15 नॉकआउट मुकाबलों में 682 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 18 पारियों में 678 रन बना लिए हैं।