आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं स्टीव स्मिथ ने भी अपनी शतकीय पारी के दम पर विराट कोहली, सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग को एक साथ पीछे छोड़ दिया।

ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के साइकिल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने (कम से कम 500 रन) के मामले में अब ऋषभ पंत पीछे छूट गए हैं और ट्रेविस हेड आगे निकल गए हैं। हेड ने इस साइकिल में 18 मैचों की 27 पारियों में 82.04 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1371 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक मौजूद हैं और बेस्ट स्कोर 175 रन रहा है। हेड से पहले इस साइकिल में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में 80.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 868 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक मौजूद था। अब हेड ने पंत को पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए हैं।

WTC 2021-23 में उच्चतम बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 500 रन)

82.04 – ट्रैविस हेड
80.81 – ऋषभ पंत
68.90 – जॉनी बेयरस्टो
66.04 – ओली पोप

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा कोहली, गावस्कर और पोंटिंग का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ पहली पारी में स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली और ये टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ उनका 9वां शतक था। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर आ गए और विराट कोहली, सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट मैचों में 8-8 शतक लगाए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सर्वाधिक शतक

11 – सचिन तेंदुलकर
9 – स्टीव स्मिथ
8 – सुनील गावस्कर
8 – विराट कोहली
8 – रिकी पोंटिंग

फैब फोर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक स्मिथ के नाम

वर्ल्ड क्रिकेट में अगर फैब फोर की बात करें तो इसमें शामिल स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन और विराट कोहली में से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक स्मिथ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 31 टेस्ट मैच लगाए हैं और ये शतक उन्होंने 97 मैचों में ठोके हैं। वहीं जो रूट ने 29, केन विलियमसन ने 28 जबकि कोहली ने भी 28 टेस्ट शतक जड़े हैं।

फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक

स्टीव स्मिथ – 31 (97 मैच)
जो रूट – 29 (130 मैच)
केन विलियमसन- 28 (94 मैच)
विराट कोहली – 28 (108 मैच)