भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर क्या कुछ हुआ ये पूरी दुनिया ने देखा। टॉस जीतकर भारत द्वारा इस फाइनल मैच में पहले गेंदबाजी के फैसले को कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने गलत फैसला करार दिया था। वैसे भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है तो उसे बहुत की कम मैचों में जीत मिली है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को मिली है सिर्फ 9 मैचों में जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक 58 मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इन 58 मैचों में पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई जबकि उसे 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले गेंदबाजी करते हुए इन 18 मैचों में टीम इंडिया ने 28 मैच ड्रॉ करवाए हैं। यानी भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अब तक तो फायदे का सौदा नहीं रहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी टीम इंडिया की किस्मत इस मामले में खराब रही।

टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया का प्रदर्शन

मैच- 58
जीत- 9
हार- 21
ड्रॉ- 28

भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ गंवाया चौथा आईसीसी फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी आईसीसी फाइनल में जीत नहीं मिली। ये चौथा मौका था जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आईसीसी फाइनल में हुआ, लेकिन टीम इंडिया ने पिछली तीन बार की तरह चौथी बार भी खिताब जीतने का मौका गंवा दिया।

आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत

2003 मेन्स वनडे वर्ल्ड कप – भारत हारा
2005 महिला विश्व कप – भारत हारा
2020 महिला टी20 विश्व कप – भारत हारा
2023 मेन्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ – भारत हारा