स्टीव स्मिथ बड़े मैच के प्लेयर हैं और वो अपनी इस बात को पिछले कई साल से लगातार साबित भी करते चले आ रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने लंदन के द ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल की पहली पारी में अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने का काम किया।

भारत के खिलाफ शतक लगाकर स्मिथ ने रोहित शर्मा, शेन वॉटसन व महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी की और उनका आईसीसी नॉकआउट मैचों में यह दूसरा शतक रहा। स्मिथ ने अपनी इस पारी के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए। भारत के खिलाफ ये स्मिथ का 14वां इंटरनेशनल शतक रहा और उन्होने रिकी पोंटिंग (14 शतक) की भी बराबरी कर ली। स्मिथ ने भारत के खिलाफ अब तक टेस्ट में 9 जबकि वनडे में 5 शतक लगाए हैं।

स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों की कर ली बराबरी

स्मिथ ने आइसीसी नॉकआउट मुकाबलों में अपना दूसरा शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में भारत के खिलाफ ही वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 105 रन की पारी खेली थी। उसके बाद अब एक बार फिर से टीम इंडिया के विरुद्ध उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 268 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए।

स्मिथ अब आईसीसी नॉकआउट में दो शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले रोहित शर्मा, शेन वॉटसन और महेला जयवर्धने ऐसा कमाल कर चुके हैं। वहीं आईसीसी नॉकआउट में सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और सईद अनवर ने तीन-तीन शतक लगाए थे।

आईसीसी नॉकआउट में सर्वाधिक शतक

3 – सौरव गांगुली
3 – रिकी पोंटिंग
3 – सईद अनवर
2 – स्टीव स्मिथ
2 – महेला जयवर्धने
2 – रोहित शर्मा
2 – शेन वॉटसन

स्टीव स्मिथ ने लगाया इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 43वां शतक

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 43वां शतक लगाया और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। एक्टिव क्रिकेटरों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली (75 शतक) के नाम पर दर्ज है।

सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक

विराट कोहली – 75
जो रूट – 45
डेविड वार्नर – 45
स्टीवन स्मिथ – 43
रोहित शर्मा – 43

आईसीसी नॉकआउट में स्टीव स्मिथ द्वारा बनाया गया स्कोर

-2015 WC क्वार्टरफाइनल में 65 रन बनाम पाकिस्तान
-2015 विश्व कप सेमीफाइनल में 105 रन बनाम भारत
-56* रन बनाम NZ 2015 WC फाइनल में
-2019 WC सेमीफाइनल में 85 रन बनाम इंग्लैंड
-5 रन बनाम न्यूजीलैंड 2021 T20 WC फाइनल में

-2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में 121 रन बनाम भारत